Fit India Cycling: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया 17 दिसंबर को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से ‘फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार’ मुहिम को हरी झंडी दिखाएंगे। ये मुहिम देशभर में 100 से ज्यादा जगहों पर 17 दिसंबर को शुरू होगी। साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्रों पर भी इसका आयोजन होगा। इसके तहत हर मंगलवार 17 दिसंबर को देश भर में विभिन्न साइकिलिंग आयोजन किए जाएंगे।
Read Also: पूरे देश को किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध का समर्थन करना चाहिए: बजरंग पुनिया
अभिनेता अनिल कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पहल का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा ,”गेट फिट, गो ग्रीन। 17 दिसंबर से शुरू हो रहे फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार से जुड़ें। ये आपके और पर्यावरण के लिए अच्छा है। फिटनेस के लिए, भारत के लिए और आने वाले कल को साफ बनाने के लिए साइकिल चलाते हैं। मैं तो शुरू कर रहा हूं, आप कब जॉइन करेंगे। फिट इंडिया पोर्टल पर आज ही रजिस्टर करें और खुद को और पर्यावरण को फिट रखें।”
Read Also: Cricket: बारिश ने डाली रंग में भंग, तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल रद्द
अनिल कपूर के एक्स पोस्ट का मनसुख मांडविया ने जवाब देते हुए लिखा, ये देखकर अच्छा लगा कि आप भी फिट इंडिया मूवमेंट के साथ हैं। चलिए मिलकर इस मुहिम में हिस्सा लेते हैं। राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज नीतू घंघास ने भी इंस्टाग्राम पर इस मुहिम का समर्थन किया।