किसानों का दिल्ली मार्च रुका, हरियाणा पुलिस ने की प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई

Shambhu Border: Farmers' march to Delhi stopped, Haryana Police took action against the protesters, Farmers Protest, internet shutdown in ambala, ambala internet shutdown, haryana government internet shut down, Kisan Aandolan, Delhi Chalo March, Shambhu Border, Farmers Protest Latest News, Farmers Protest Traffic, Bharatiya Kisan Union, Rakesh Tikait, Punjab Haryana border, Farmers Movement , Farmer, #farmers, #FarmersProtest, #INTERNET, #kisan, #haryana, #HaryanaNews, #panjabi, #delhi, #DelhiMarch, #KisanAandolan, #FarmersProtest, #haryanapolice

Shambhu Border: पंजाब की शंभू सीमा से दिल्ली जाने की कोशिश करने वाले 101 किसानों के जत्थे ने शनिवार 14 दिसंबर को अपना मार्च बंद कर दिया। हरियाणा पुलिस ने उन्हें सीमा पर रोक दिया। किसान सभी फसलों के लिए एमएसपी पर कानूनी गारंटी और दूसरी मांगों पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली जाना चाह रहे थे।

Read Also: किसानों ने की 17 दिसंबर को देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा

हरियाणा पुलिस ने बैरिकेड तोड़ने से रोकने के लिए किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की। पुलिस कार्रवाई में कुछ प्रदर्शनकारी किसान घायल हो गए। 6 दिसंबर के बाद प्रदर्शनकारी किसान तीसरी बार दिल्ली मार्च करने की कोशिश कर रहे थे। हरियाणा पुलिस ने पहले ही कहा था कि किसानों के पास अनुमति होगी, तभी उन्हें आगे बढ़ने दिया जाएगा। किसान संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे हैं।

Read Also: आरजी कर मामले में आरोपितों को मिली जमानत, कांग्रेस ने निकाली विरोध रैली

किसान फसलों के लिए एमएसपी पर कानूनी गारंटी के अलावा, कर्ज माफी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं, पुलिस मामले वापस लेने और 2021 के हिंसा पीड़ितों को इंसाफ देने की मांग कर रहे हैं। इनके अलावा भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 को बहाल करना और 2020-21 में आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देना भी उनकी मांगों में शामिल है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *