सुबह उठकर खाली पेट पानी पीना बेहद फायदेमंद, कई परेशानियों को करता है दूर

Health News,drinking water , best time to drink water , Is it good to drink water in the morning , Is it good to drink water immediately after waking up , How much water should I drink in the morning , drinking water in the morning empty stomach , drinking water in morning empty stomach benefits , How Much Water In Morning Drink , drinking 1 litre of water in the morning ,

Health News : आपने सुना होगा अपनी दादी – नानी से सुबह में पानी पीना सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. लेकिन कुछ लोग उलझन में रहते है कि सुबह में कौन -सा पानी सेहत के लिए अच्छा होता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सुबह में कौन -सा पानी पीना चाहिए जो सेहत को स्वस्थ रखें आइये जानते है.क्या आपने कभी तुलसी के पत्तों का पानी पिया है? अगर नहीं, तो तुलसी वॉटर के फायदों के बारे में जानने के बाद आप भी इसे अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा बना लेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुलसी के पत्तों में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, मैंगनीज, कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन, पोटैशियम और मैग्नीशियम समेत कई पौष्टिक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है. जो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते है.Health News 

Read also- राज कपूर की 100वीं जयंती पर बोले अमिताभ बच्चन ‘आवारा’ एक ऐसी फिल्म है जो…..

इम्यून सिस्टम को करता है बूस्ट – तुलसी पानी को रोजाना पीने से आप आपने इम्यून सिस्टम को काफी हद तक बूस्ट कर सकते हैं। सर्दी-खांसी से छुटकारा पाने के लिए भी आप तुलसी के पत्तों का पानी पी सकते हैं। इसके अलावा तुलसी वॉटर आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने में भी कारगर साबित हो सकता है। अगर आप अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाना चाहते हैं तो आपको अपने दिन की शुरुआत औषधीय गुणों से भरपूर इस नेचुरल ड्रिंक से करनी चाहिए।

मिलेंगे फायदे ही फायदे- अगर आप अपने दिल की सेहत को मजबूत बनाकर हार्ट रिलेटेड समस्याओं के खतरे को कम करना चाहते हैं, तो हर रोज तुलसी के पत्तों का पानी पीना शुरू कर दीजिए। आपको बता दें कि तुलसी वॉटर आपकी गट हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इतना ही नहीं तुलसी के पत्तों का पानी पीकर आप अपने तनाव को भी काफी हद तक कम कर सकते हैं।

Read also –टीबी मुक्त भारत के लिए क्रिकेट का जादू, राज्यसभा चेयरमैन इलेवन बनाम लोकसभा स्पीकर इलेवन

कैसे बनाएं तुलसी वॉटर?- एक पैन में 2 कप पानी डालकर बॉइल कर लीजिए। अब तुलसी की पत्तियों को बॉइल्ड वॉटर में डालकर लगभग 10 मिनट तक उबलने दीजिए। अब इस पानी को एक कप में छान लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए हर रोज सुबह-सुबह खाली पेट तुलसी के पत्तों का पानी पीना शुरू कर दीजिए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *