Manipur: मणिपुर के समुरौ में खराब सड़क से नाराज स्थानीय लोगों ने इंफाल-मायांग हाईवे पर गड्ढा खोदकर अपना विरोध जताया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। ग्रामीणों का गुस्सा तब और ज्यादा बढ़ गया जब वांगोई पुलिस थाने की एक टीम ने प्रदर्शन में शामिल चार स्थानीय नेताओं को हिरासत में ले लिया। Manipur:
Read Also: EVM का रोना बंद करके चुनाव परिणाम स्वीकार करे कांग्रेस- CM उमर अब्दुल्ला
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विधायक ने बार बार मरम्मत कार्य को लेकर वादे किए थे लेकिन कुछ भी नहीं किया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, राज्य सरकार ने पहले सड़क मरम्मत के लिए ठेके दिए थे, कोई भी काम पूरा नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारा ये रास्ता बहुत खराब हो चुका है और यहां जो भी विधायक हैं वो इसे बना नहीं रहे हैं। जिसकी वजह से बहुत दिक्कत हो रही है, एक्सीडेंट हो रहे हैं। जब भी बारिश होती है तो पानी जमा हो जाता है और रास्ते पर हम चल नहीं सकते हैं। इसी वजह से हम परेशान होकर ऐसा कर रहे हैं।