विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति से की मुलाकात

Political News: Foreign Minister S. Jaishankar met the President of Sri Lanka in Delhi,

Political News: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार यानी 15 दिसंबर शाम को दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके से मुलाकात की। केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने दिसानायके का स्वागत किया। दिसानायके भारत और श्रीलंका के बीच निवेश और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में आयोजित व्यावसायिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनका बोधगया जाने का भी कार्यक्रम है।

Read Also: बीआरएस एमएलसी के. कविता ने तेलंगाना थल्ली प्रतिमा के पार्टी संस्करण की आधारशिला रखी

विदेश मंत्रालय ने कहा था कि श्रीलंका हिंद महासागर में भारत का सबसे करीबी समुद्री पड़ोसी है और प्रधानमंत्री मोदी के ‘सागर’ (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फोर आल इन द रिजन) और भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति में श्रीलंका की अहम जगह है। दिसानायके की यात्रा के दौरान बातचीत में समुद्री सुरक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

Read Also: चेन्नई में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ई.वी.के.एस. एलंगोवन का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

हिंद महासागर में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ाने की चीन की कोशिशों पर चिंताओं के बीच भारत श्रीलंका के साथ अपने समुद्री रक्षा और रणनैतिक संबंधों का विस्तार कर रहा है। अगस्त 2022 में हंबनटोटा बंदरगाह पर चीनी मिसाइल और उपग्रह ट्रैकिंग जहाज ‘युआन वांग’ की डॉकिंग ने भारत और श्रीलंका के बीच राजनयिक विवाद पैदा कर दिया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *