Farmer: किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की और किसानों के मुद्दों को उठाया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत शुरू करने की अपील की है, ताकि उनके मुद्दों को हल किया जा सके।
Read Also: गृहमंत्री अमित शाह पर कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप, PM मोदी ने दिया बड़ा बयान
बता दें, पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं, ताकि फसलों MSP की कानूनी गारंटी समेत किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को उनके उपवास के दौरान कुछ हुआ तो इसका असर पंजाब पर पड़ेगा।
Read Also: लोक सभा अध्यक्ष ने भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया
साथ ही उन्होंने कहा कि SKM के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि वे हमारे भाइयों पर ध्यान दें जो बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं और जगजीत सिंह डल्लेवाल भी पिछले 20-22 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। उनकी तबीयत बिगड़ रही है और हम उनके लिए चिंतित हैं। हमने केंद्र से जल्द से जल्द बातचीत शुरू करने का अनुरोध किया है क्योंकि हर चीज का समाधान बातचीत से ही होता है। लोकतंत्र में सरकार कभी भी लोगों की बात सुनने से इनकार नहीं करती। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है। हमने राज्यपाल से कहा कि अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो पंजाब के हालात खराब हो सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
