दो दिवसीय विदेश यात्रा पर कुवैत पहुंचे PM Modi, कई अहम कार्यक्रमो में करेंगे शिरकत

PM Modi Visit Kuwait: PM Modi arrives in Kuwait on a two-day foreign visit, will participate in many important programs,

PM Modi Visit Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने कुवैत सिटी में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। हाथों में तिरंगा थामे भारतीय मूल के लोगों का उत्साह भी इस दौरान देखने लायक रहा। प्रधानमंत्री से मिलकर भारतीय समुदाय के लोग बेहद खुश दिखाई दिए।

Read  Also: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कुवैत पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है और यह यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत दोस्ती को मजबूत करेगी। कुवैत पहुंचे पीएम मोदी ने 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सैन हांडा से भी मुलाकात की है। उनके बेटे दिलीप हांडा ने कहा है कि, यह बेहतरीन अनुभव है। हम पीएम मोदी के आभारी हैं।

Read  Also: छत्तीसगढ़ ने हरियाली बढ़ाने में बनाया रिकॉर्ड, देश में सबसे आगे

वही रामायण-महाभारत को अरबी में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला बैरन ने भी कुवैत सिटी में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। पुस्तक के प्रकाशक तलीफ अलनेसेफ ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है।पीएम मोदी ने दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए। कुवैत में पीएम मोदी श्रमिक कैंप में भारतीय कामगारों से भी मुलाकात करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत और कुवैत पारंपरिक तौर पर करीबी दोस्त रहे हैं और दोनों देशों के संबंधों का लंबा इतिहास है। भारत, कुवैत के शीर्ष व्यापारिक सहयोगियों में से एक है। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के आमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं।पीएम मोदी ने कहा है कि पश्चिम एशियाई क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भारत और खाड़ी देश का साझा हित शामिल है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *