सावधान! बच्चों को हीटर के सामने सुलाने से पहले जान ले ये जरूरी बातें, बरतें सावधानी

Room Heater for Baby :

Room Heater for Baby: दिल्ली -एनसीआर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।सर्दी से बचने के लिए लोग हीटर का सहारा ले रहे है। हीटर और ब्लोअर से गर्म हवा निकलती है जिससे ठंड के मौसम में लोगों को गर्माहट देती है। बच्चों को ठंड से बचाने के लिए लोग  हीटर या ब्लोअर लगाते हैं लेकिन माता-पिता को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि बच्चों के लिए इसका उपयोग कितना सही या सुरक्षित है।

Read also- Business: भारत में UPI बना मिशाल, खुदरा लेनदेन में 33 प्रतिशत की हुई वृद्धि

बरतें सावधानी- बेबी को गर्माहट देने के लिए आप कमरे में हीटर या ब्लोअर रख सकते है।लेकिन दुर्घटना से बचने के लिए सावधानी बरतना बेहद जरुरी है। हीटर से निकलने वाली गर्म हवा मॉइश्चर को सुखा देती हैं, इससे बेबी की स्किन और नासिका मार्ग सूखा हो सकता है। कुछ दुर्लभ मामलों में सूखी हवा के कारण स्किन पर खुजली और नाक से खून भी आ सकता है।इसलिए हीटर रखते समय बेहद सावधानी बरतें ।

Read also- गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की

हेल्थ एक्सपर्ट ने कही ये बात-  हेल्थ एक्सपर्ट ने हीटर को लेकर कहा कि नवजात बच्चों के कमरे में  रूम हीटर लगाने से कई बार बच्चों में खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। इसलिए बच्चों के कमरे में रूम हीटर थोड़ा बहुत तो ठीक है लेकिन ज्यादा देर तक नहीं चलाना चाहिए। बता दें कि आपहीटर को आप थोड़ी दूरी पर रखें और जब कमरा गर्म हो जाए, तो इसे बंद कर दें। आप थर्मोस्‍टैट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *