CM सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इन एजेंडों पर हुई चर्चा

CM  सैनी

CM  नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सबसे पहले भारत के पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह और प्रदेश के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताया गया और 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 31 एजेंडे रखे गए, इनमें से 30 एजेंडे पास किए गए। मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए CM  ने बताया कि सेना और CRPF के शहीदों के परिवारों की अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए मासिक पेंशन को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये करने की स्वीकृति दी गई है।

Read Also: परिवार को मारने के बाद किसान ने की आत्महत्या, कर्ज के बोझ में उठाया ये कदम

CM  ने बताया कि शहीद सब इंस्पेक्टर श्री जय भगवान की पत्नी श्रीमती कमलेश शर्मा को शामलात देह भूमि से 200 वर्ग गज का भूखंड आवंटित करने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ ब्लॉक के गांव हीरापुर के रहने वाले शहीद जय भगवान ने 12 दिसंबर, 1995 को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी।

मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (EDC) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी है। EDC दरों में हर साल 10 प्रतिशत की वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेलीमंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के low potential zone को medium potential zone में संशोधन को मंजूरी दी है। बैठक में हरियाणा लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग और रिटेल नीति, 2019 के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई है। यह नीति व्यवसाय करने की लागत को कम करने और निवेश को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करेगी।

हरियाणा मंत्रिमंडल ने ग्रुप A और B की भर्ती के लिए आधार प्रमाणीकरण को मंजूरी दी है अब HPSC पोर्टल पर विभिन्न पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा। CM  ने बताया कि पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 2021 में संशोधन को मंजूरी दी गई है। हरियाणा कैपिटल पेरीफेरी एक्ट 1953 का उल्लेख अब PMDA एक्ट में किया है इसी प्रकार कालका नगर परिषद का उल्लेख किया है।

मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) (प्रशासन) नीति 2024 के प्रारूप को भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के सेवा रिकॉर्ड को HRMS में शामिल किया जायेगा। हरियाणा अनुबंध कर्मचारी (सेवा की सुरक्षा) अधिनियम 2024 में संशोधन करने की मंजूरी प्रदान की गई है.अब संशोधन में 240 दिनों की सेवा की गणना के लिए ‘एक कैलेंडर वर्ष में’ के स्थान पर ‘कॉन्ट्रैक्ट-सर्विस के एक वर्ष की अवधि के दौरान’ को शामिल किया गया है।

Read Also: रूस: ब्रिक्स ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत के दृष्टिबाधित एथलीटों का जलवा, विष्णु वाघेला चुने गए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

साथ ही CM  ने कहा कि पिछले 2 दिन से हो रही बेमौसम बारिश पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की गई है और कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। सभी जिला उपायुक्तों को जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है, E-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल कर नुकसान की भरपाई की जाएगी। CM  नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आज कुल 31 एजेंडे रखे गए, इनमें से 30 एजेंडे पास किये गए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *