TVS Business News: टीवीएस मोटर कंपनी की दिसंबर, 2024 में कुल बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 3,21,687 इकाई हो गई। दिसंबर, 2023 में कंपनी ने 3,01,898 वाहन बेचे थे।कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 3,12,002 यूनिट हो गई, जबकि दिसंबर, 2023 में ये 2,90,064 यूनिट थी।
Read Also: अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर के राज्यपाल पद की ली शपथ
टीवीएस को ये फायदा- घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर, 2024 में मामूली रूप से बढ़कर 2,15,075 यूनिट हो गई, जो दिसंबर, 2023 में 2,14,988 यूनिट थी। कंपनी के अनुसार, पिछले महीने उसकी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 79 प्रतिशत बढ़कर 20,171 यूनिट हो गई, जबकि दिसंबर, 2023 में ये 11,288 यूनिट थी।दिसंबर, 2023 के 11,834 यूनिटों की तुलना में पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री कम होकर 9,685 यूनिट रह गई। बयान में कहा गया, पिछले महीने निर्यात 22 प्रतिशत बढ़कर 1,04,393 यूनिट हो गया, जो पिछले साल समान महीने में 85,391 यूनिट था।
Read Also: फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने CM सैनी से मुलाकात कर दिखाया फिल्म ‘वनवास’ का ट्रेलर