Asian Games 2023: भारत ने जीता चौथा गोल्ड,शूटिंग में बेटियों ने दिखाया दम, अब तक 16 पदक

(अजय पाल)Asian Games :चीन के हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय एथलीटों का शानदार खेल जारी है।एशियन गेम्स के चौथे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी रही. शूटिंग में सिल्वर मेडल के बाद अब भारत ने स्वर्ण पदक जीत लिया है.महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिद्म सांगवान की तिकड़ी ने चीन को पछाड़कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. मनु महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन में पहले नंबर पर रहीं. ईशा पांचवें और रिद्म सातवें पायदान पर रहीं. हांग्जो एशियन गेम्स में ये भारत का चौथा स्वर्ण पदक है।

Read also-मथुरा में टला बड़ा हादसा, पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन,स्टेशन पर मची भगदड़

खिलाडियों का विजय अभियान जारी– बता दे कि एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अब तक चार स्वर्ण, पांच रजत और सात कांस्य सहित कुल 16 पदक जीते हैं. भारत ने सबसे अधिक 7 मेडल शूटिंग में जीते हैं. इसमें 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.इसके बाद रोइंग में भारत को 5 पदक मिले हैं. इसमें 2 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल हैं. क्रिकेट में भी भारत को गोल्ड मेडल मिला है. महिला टीम ने एक दिन पहले क्रिकेट के फाइनल में श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार ही एशियन गेम्स में हिस्सा लिया था और पहले ही मौके पर गोल्ड मेडल जीत लिया. इसके अलावा सेलिंग में 2 और घुड़सवारी में भी एक पदक जीता है. घुड़सवारी में भारत ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है।

मंगलवार 26 सितंबर को भारत की घुड़सवारी टीम ने इतिहास रचा। भारतीय टीम ने घुड़सवारी में 41 साल बाद गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। भारत ने 209.205 % का कुल स्कोर किया। इसके साथ ही उसने घुड़सवारी में गोल्ड जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *