केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया है।
Read Also: केजरीवाल पर BJP ने तेज किया ‘शीश महल’ को लेकर हमला, वीरेंद्र सचदेवा ने पूछा ये पैसा कहां से आया ?
आपको बता दें, सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब (नई दिल्ली) में मत्था टेककर सभी की खुशहाली के लिए अरदास की। उन्होंने कहा अधर्म व अत्याचार के खिलाफ अडिग होकर संघर्ष करने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन त्याग, शौर्य और सेवा का अनुपम उदाहरण है।
Read Also: BJP के भ्रष्टाचार वाले बयान पर सांसद संजय सिंह ने ली चुटकी, लगाया ये गंभीर आरोप
इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले आज सुबह अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि, “दशम गुरु सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उनका स्मरण कर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूँ। संस्कृति, स्वधर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी कट्टरपंथी आक्रांताओं के सामने अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। त्याग, वीरता और समर्पण का प्रतीक उनका जीवन अनंतकाल तक सभी का मार्गदर्शन करता रहेगा।”