Aligarh Muslim University: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी विश्वविद्यालय के अधिकारियों को ईमेल के जरिये मिली है। धमकी देने वाले ने दो लाख रुपये की मांग की है। ईमेल में कहा गया है कि अगर पैसे नहीं मिले तो विश्वविद्यालय कैंपस को बम से उड़ा दिया जाएगा। Uttar Pradesh:
Read Also: प्रयागराज में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था, महाकुंभ से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें, धमकी देने वाले ने एक यूपीआई नंबर दिया है, जिस पर दो लाख रुपये की डिमांड की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कैंपस परिसर के अंदर सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने कैंपस और उसके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि एएमयू के अधिकारियों को धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें कैंपस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। उन्होंने कहा कि धमकी भरा मेले आने के बाद हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
Read Also: चुनाव से पहले प्रदूषण का मुद्दा, लोगों ने उठाई यमुना नदी की सफाई की मांग
पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंपस परिसर के अंदर सर्च अभियान चालाय है। धमकी देने की वाले की तलाश की जा रही है। प्रॉक्टर ने बताया कि मेल के बारे में हमें पता नहीं चला है कि किसकी तरफ से है। उसमें एक यूपीआई नंबर है उसी के जरिए से हो सकता है कुछ पता चल जाए।