AAP: आज विश्वकर्मा जयंती के मौके पर इस विधानसभा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व CM और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने पहले भगवान विश्वकर्मा को पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की BJP सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में दिल्ली का काफी विकास हुआ है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने विकास कार्य में रुकावट पैदा करने की कोई कसर नहीं छोड़ी।
Read Also: CRPF: श्रीनगर मुठभेड़ में आतंकी हुआ ढेर, 4 सुरक्षाकर्मी हुए घायल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों में जनता को वह सभी सुविधा मिली है जो आज तक पुरानी सरकारों ने कभी नहीं दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज जनता को पानी और बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर चिंता नहीं करनी होती क्योंकि दिल्ली में यह पूरी तरह से मुफ्त है। साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ समय से पानी के बढ़े हुए बिल जनता को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन बिलों को भरने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि AAP सरकार की वापसी होते ही इन सभी बिलों को भी माफ कर दिया जाएगा।
Read Also: दिल्ली की एयर क्वालिटी में हुआ मामूली सुधार, Air Pollution से बिगड़ते जा रहे हैं हालात
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र में बैठी BJP सरकार ने तमाम कोशिशें की है कि दिल्ली की जनता को मिल रही सुविधाओं में रुकावट पैदा हो सके लेकिन ऐसा AAP सरकार ने होने नहीं दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बहुत काम किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी उम्मीद है की आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर AAP का ही साथ देने जा रही है।