Uttar Pradesh: संभल जिला प्रशासन ने 1978 के दंगों के दौरान पलायन करने वाले तीन हिंदू परिवारों को उनकी भूमि का कब्जा वापस दिला दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस भूमि पर दूसरे समुदाय के लोगों ने कथित तौर पर अतिक्रमण कर लिया था और मूल मालिकों ने प्रशासन से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की थी।
Read Also: दुश्मनों की खैर नहीं… PM मोदी आज देश को समर्पित करेंगे 3 अत्याधुनिक युद्धपोत
एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, “स्कूल समिति के जमीन पर अतिक्रमण करने के बारे में शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने सर्वे किया। इसमें पुष्टि हुई कि जमीन का एक हिस्सा अब भी शिकायतकर्ताओं का है।” उन्होंने बताया कि 15,000 वर्ग फुट जमीन में से 10,000 वर्ग फुट जमीन सही पाई गई और जिसका कब्जा परिवारों को वापस मिल गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter