दोबारा रिलीज होगी फिल्म ‘पद्मावत’, 2018 में पहली बार हुई थी रिलीज

'Padmavat' Movie: The film 'Padmavat' will be re-released in theaters on January 24, it was released for the first time in 2018. Padmavat, ranveer singh, deepika padukone, shahid kapoor, padmavat ranveer singh, padmavat re release, deepika padukone,padmaavat 2018,padmaavat re release,sanjay leela bhansali,ranveer singh,deepika padukone movies,deepika padukone fees,deepika padukone hit films,deepika ranveer movies,deepika ranveer shahid,sanjay leela bhansali movies,padmaavat 2012 youtube,padmaavat movie facts

‘Padmavat’ Movie: फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की साल 2018 में आई फिल्म “पद्मावत” अपनी सातवीं सालगिरह के मौके पर फिर से रिलीज होने जा रही है। “पद्मावत” 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

Read Also: आरोपित दीवार फांदकर इमारत में घुसा, सो रहे थे सुरक्षा गार्ड

बता दें, इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम भूमिका में हैं। वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा- “बड़े पर्दे पर फिर से महाकाव्य कहानी का गवाह बनें। #पद्मावत 24 जनवरी को सिनेमाघरों में।” ऐतिहासिक ड्रामा 13वीं शताब्दी की रानी पद्मावती की खूबसूरती, सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ उनकी हिम्मत और उनकी निडरता की कहानी है। रानी पद्मावती की तलाश में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी चित्तौड़ पर आक्रमण करता है।

Read Also: CM योगी आदित्यनाथ ने की कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता

सूफी कवि मलिक मुहम्मद जायसी के काव्य “पद्मावत” पर आधारित इस फिल्म को लेकर रिलीज के वक्त काफी विवाद हुआ था। कई राजपूत संगठनों ने रानी पद्मावती के चित्रण पर नाराजगी जताई थी। “पद्मावत” उन पुरानी फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है, जो पिछले साल से दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही हैं। “लैला मजनू”, “रॉकस्टार”, “गैंग्स ऑफ वासेपुर”, “करण अर्जुन”, “तुम्बाड” और “कहो ना… प्यार है” जैसे कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो चुकी हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *