Saif Ali Khan News: मुंबई की एक अदालत ने पिछले हफ्ते बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी के प्रयास के दौरान उन्हें चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति की पुलिस हिरासत शुक्रवार को 29 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी।पुलिस ने आरोपित शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) को पिछली हिरासत अवधि समाप्त होने पर बांद्रा में एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से उसकी सात और दिन की हिरासत मांगते हुए कहा कि मामले के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जांच की आवश्यकता है।अदालत ने पुलिस की याचिका स्वीकार कर ली और उसकी हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी।
Read Also: संगम में आस्था का सैलाब, अब तक 10 करोड़ लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी
अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक ने मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता की इमारत में दीवार फांदकर दाखिल हुआ था और ये पाया गया कि उस समय सुरक्षा गार्ड सो रहे थे। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी।मुंबई पुलिस ने मंगलवार को आरोपित के साथ सतगुरु शरण बिल्डिंग में ‘‘क्राइम सीन को रिक्रिएट’’ किया।54 साल के अभिनेता सैफ खान पर 15 जनवरी देर रात को उनके 12 मंजिला अपार्टमेंट के अंदर घुसपैठिए शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास (30) ने कई बार चाकू से हमला किया था। हमले में सैफ को कई चोटें आईं और लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई।
Read Also: गुजरात में ‘अल्प्राजोलम’ बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार
हमले के तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपित को पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया।एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘अभिनेता सैफ अली खान जिस इमारत में रहते हैं, वहां दोनों सुरक्षा गार्ड सो रहे थे, तभी हमलावर दीवार फांदकर इमारत में घुस गया।’’उन्होंने बताया, ‘‘जब आरोपित ने दोनों सुरक्षा गार्ड को गहरी नींद में पाया, तो वे मेन गोट से इमारत में घुस गया, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। शोर ना हो इसलिए आरोपित ने अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए और अपना फोन भी बंद कर लिया।’अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इमारत के गलियारे में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। जांच में पता चला कि दो सुरक्षा गार्ड में से एक केबिन में और दूसरा गेट के पास सो रहा था।’’