Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के नंदयाला जिले के चापिरेवुला गांव में मंगलवार यानी की आज 28 जनवरी को गैस सिलेंडर विस्फोट में दो की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान 60 साल की सुब्बम्मा और 10 साल के दिनेश के रूप में हुई है।
Read Also: PM मोदी ने भुवनेश्वर में ‘ओडिशा बिजनेस समिट’ का किया उद्घाटन
विस्फोट की वजह से घर की छत गिर गई, जिससे लोग उसमें फंस गए और बाकी घायल हो गए। परिवार ने सोमवार 27 जनवरी की रात को चूल्हा बंद कर दिया था, लेकिन गैस सिलेंडर को ठीक से बंद नहीं किया था। रात भर लीक हुई गैस पूरे घर में फैल गई। जब सुब्बम्मा ने सुबह-सुबह लाइट जलाई, तो जमा हुई गैस में आग लग गई, जिससे विस्फोट हो गया।
