Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे के दिन अगर कपल्स को कोई करता है परेशान तो यहां मिलेगा समाधान

"VALENTINE DAY,Valentine's Day,Safety tips,Tips,Utility News, Valentine's Day Safety Tips, relationship tips, valentine's day tips

Valentine Day 2025: फरवरी के महीने की शुरुआत हो चुकी है और ये फरवरी महीना प्यार करने वाले लोगों के लिए बेहद ही खास  होता है. प्यार करने वाले लोगों के लिए लाइफ का सबसे खास दिन वैलेंटाइन डे होता है जोकि 14 फरवरी को आता है.इस दिन मोहब्बत करने वाले लोग एक -दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताते है. और एक – दुसरे को तोहफा देते हुए अपने प्यार का इजहार करते हैं.ये दिन प्रेमियों के लिए बेहद ही खास होता हैं.

Read also –पुलिस वाले को बैठा देख, शख्स ने खुद का चालान कटाने के लिए किया मजबूर, वायरल वीडियो

आपको बता दें कि कुछ लोग तो शादी के लिए प्रपोज भी करते है. प्यार करना आज भी भारत के मिडिल क्लास परिवारों में कठिनाइयाँ का विषय है. मिडिल क्लास परिवारों में इस विषय के बारे में खुलकर भी नही बोल सकते है. न ही इस बात को कोई तवज्जो दी जाती है. इसीलिए प्यार करने वाले लोग अक्सर घर से दूर एक दूसरे से मिलते हैं. इन जगहों पर कई बार प्यार करने वालों को कुछ लोग बेवजह परेशान भी करते हैं. अगर आपको कोई करता है परेशान तो यहां मांग सकते हैं मदद.

कोई करें परेशान तो यहां करें शिकायत- आपको बता दें कि भारत देश में सभी को स्वतंत्रता से जीने का अधिकार है. और हमारे संविधान मे सभी नागरिकों को स्वतंत्रता का अधिकार दिया है. वैलेंटाइन डे पर अगर कोई कपल अपनी मर्जी से कहीं बैठ रहा है. बातचीत कर रहा है तो किसी को भी यह हक नहीं है कि वह उन्हें परेशान कर सके. ना कोई संगठन और ना कोई व्यक्ति उन्हें कहीं बैठने के लिए मना कर सकता है. अगर कोई ऐसा करता है तो आप उस शख्स की या उस संगठन की पुलिस में शिकायत कर सकते हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी.

Read also- Moradabad Crime News : मां बनी कुमाता, अपने ही जिगर के टुकड़े को 50 हजार में बेचा, अपहरण की बात कह फैलाई सनसनी

पुलिस जाने के लिए कहे तो?- अगर आपको पुलिस हटाने के लिए कहती है.तब भी आपको नहीं हटना चाहिए क्योकि पुलिस के पास भी यह अधिकार नहीं हैं कि वह किसी कपल को कहीं बैठने से रोक सके. अगर आप पार्क में भी बैठे हैं. और कोई अश्लील हरकत नहीं कर रहे हैं. तो आपको वहां से जाने के लिए भी नहीं कहा जा सकता. आप ऐसे केस में उस पुलिसकर्मी की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर सकते हैं.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *