Anganwadi worker: झज्जर के लघु सचिवालय में आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने लघु सचिवालय में इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है।
Read Also: Delhi Election: दिल्ली में शांतिपूर्ण रहा मतदान, पुलिस की मुस्तैदी से मतदान समस्याओं का हुआ समाधान
बता दें कि आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की सचिव प्रकासी ने कहा है कि हाल ही में गुजरात हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि वर्कर्स को तीसरी कर्मचारी और हेल्पर को 4th क्लास का दर्जा दिया जाए जिसको लेकर हम हरियाणा सरकार को कहना चाहते हैं कि हरियाणा सरकार भी आंगनबाड़ी कर्मचारियों को उनका हक दे और जिस हिसाब से आंगनबाड़ी कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है उस हिसाब से आंगनबाड़ी कर्मचारीयों को वेतन नहीं दिया जा रहा है और हमारी सरकार से मांग है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और जब तक सरकार कर्मचारियों पक्का नहीं करती है तब तक उन्हें न्यूनतम वेतन 26 हजार दिया जाए।
Read Also: दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी बोले- बंगाल में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी रिलायंस
इसके साथ ही आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की सचिव ने कहा है कि आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के बहुत से पद खाली है जिसके कारण उन पर काम का दबाव बना हुआ है तो हमारी सरकार से मांग है कि उन खाली पदों को जल्दी भरा जाए। इन तमाम मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने लघु सचिवालय में इकट्ठा होकर आज विरोध प्रदर्शन किया है और तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री और जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन दिया है।
Read Also: चरखी दादरी से प्रयागराज के लिए रोडवेज की सीधी बस सेवा शुरू
अगर सरकार समय रहते आंगनबाड़ी कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करेगी तो कर्मचारी हड़ताल और आंदोलन करने पर मजबूर होंगे जिसका खामियाजा सरकार और प्रशासन को भुगतना पड़ेगा और 16 तारीख को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले प्रदर्शन आंगनबाड़ी वर्कर भाग लेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
