हैदराबाद में पुलिस ने CEIR पोर्टल के जरिये बरामद किए चोरी के 1,016 मोबाइल फोन

Crime News: Police in Hyderabad recovered 1,016 stolen mobile phones through CEIR portal. Telangana Police, Telangana Police Latest News, Telangana News, Care Portal, Telangana First Position in India, Telangana DGP

Crime News: तेलंगाना के हैदराबाद में पुलिस ने सीआईआईआर पोर्टल का इस्तेमाल कर चोरी गए 1,016 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनकी कीमत तीन करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। इन्हें गुरुवार 6 फरवरी को इनके मालिकों को बांटा गया।

Read Also: कार्ति चिदंबरम को कोर्ट में नहीं मिला कोई वकील, फिर….

बता दें, राचाकोंडा के पुलिस कमिश्नर सुधीर बाबू ने बताया कि पुलिस ने साइबर क्राइम टीम ने मिलकर चोरी गए और खो गए 1016 मोबाइल फोन बरामद किया है। इनकी कीमत तीन करोड़ रुपये से ज्यादा है। आज हम इन्हें इनके मालिकों को बांट रहे हैं। जो भी उस मोबाइल का इस्तेमाल करता है, सीआईआईआर पोर्टल उसके लोकेशन की पहचान कर लेता है। फिर हम उन्हें बुलाकर बताते हैं कि ये चोरी के मोबाइल फोन हैं और वे उसे लौटा दें।

Read Also: नोएडा के स्कूलों को बम की धमकी देने वाला निकला नाबालिग छात्र, पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस ने बताया कि चोरी के मोबाइल फोन गैरकानूनी तरीके से बेचे गए थे। इस बारे में जांच की जा रही है। चोरी गया मोबाइल फोन वापस पाने वाले श्रीकांत ने पीटीआई वीडियो से कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि पुलिस चोरी गए मोबाइल फोन को वापस पा सकेगी। मुझे लगता था कि चोरों के पास पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की नई तकनीक होगी। लेकिन पुलिस ने तकनीक का इस्तमाल कर उन फोनों को पहचान लिया। उन्होंने साबित कर दिया कि पुलिस की साइबर क्राइम टीम काफी मजबूत है। मैं काफी खुश हूं। एक और मोबाइल फोन वापस पाने वाली पीड़ित सुकिता सेशू रेड्डी ने पीटीआई वीडियो से कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मेरा फोन वापस मिल गया। इसे पति ने जन्मदिन पर तोहफे के रूप में दिया था। शादी की सालगिरह के दिन ये खो गया। आज ये वापस मिल गया है। इसलिए मैं बहुत खुश हूं। राचाकोंडा पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *