केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘स्किल इंडिया’ कार्यक्रम के लिए 8,800 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

Skill India' Programme:

Skill India’ Programme: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को ‘स्किल इंडिया’ कार्यक्रम को 8,800 करोड़ रुपये के खर्च के साथ वर्ष 2026 तक जारी रखने और पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला किया गया।

Read also-10-12 फरवरी को फ्रांस दौरे पर होंगे PM मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एआई समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता

वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने केंद्रीय क्षेत्र की योजना ‘स्किल इंडिया कार्यक्रम (एसआईपी)’ को 2026 तक जारी रखने और इसके पुनर्गठन के लिए 8,800 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी। आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक, ये मंजूरी देशभर में मांग-संचालित, प्रौद्योगिकी-सक्षम और उद्योग-अनुकूल प्रशिक्षण को एकीकृत करके एक कुशल, भविष्य के लिए तैयार कार्यबल के निर्माण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाती है।प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (पीएमकेवीवाई 4.0), प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षु प्रोत्साहन योजना (पीएम-एनएपीएस) और जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) योजना अब ‘स्किल इंडिया कार्यक्रम’ की समग्र केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत जोड़ दिए गए हैं।

Read also-Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार 1.05 अरब डॉलर बढ़कर 630.61 अरब डॉलर हुआ

अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री- युवाओं के लिए मौके पैदा करना पीएम मोदी का मिशन है।इसलिए, 8,800 करोड़ रुपये के कौशल भारत कार्यक्रम को मंजूरी दे दी गई है। इसका ध्यान गुणवत्ता पर होगा।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *