Accident In Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र में रकेहटी कस्बे के पास एक कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने से चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान निघासन कोतवाली क्षेत्र के चौधरीपुरवा गांव निवासी संजय (24), रजनीश (19), लवकुश (23) और साइकिल ‘मैकेनिक’ अंसार के रूप में हुई है।
Read Also: शुभमन गिल ने तोड़ा हाशिम अमला का रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज पूरे किए 2500 रन
उसने बताया कि हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान दिग्विजय, अरुण और रवि के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि संजय, रजनीश, लवकुश, दिग्विजय, अरुण और रवि बुधवार 12 फरवरी की रात निघासन में एक पार्टी में शामिल होने के बाद कार से घर वापस जा रहे थे लेकिन तभी रकेहटी कस्बे के पास निघासन-ढखेरवा मार्ग पर उनकी कार सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
Read Also: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं का विरोध जारी, पुलिस ने सुरक्षा की कड़ी
उसने बताया कि इस दुर्घटना में संजय, रजनीश और लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई और साइकिल की मरम्मत कर रहा एक साइकिल ‘मैकेनिक’ भी घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
