Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक गैस टैंकर और दो कारों के बीच टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार यानी की आज 13 मार्च को ये जानकारी दी। Madhya Pradesh:
Read Also: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 5 नक्सली गिरफ्तार
बता दें, धार के पुलिस अधीक्षक (SP) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ये हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे तब हुआ, जब बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास एक गैस टैंकर गलत दिशा से आ रहा था।
Read Also: दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना! 2 किशोरों पर चाकू से हमला… 1 की मौत, 1 घायल
टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही दो कारों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने अभियान में मदद की और वाहनों में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि घायलों को पड़ोसी जिले रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि ये लोग रतलाम, मंदसौर (मध्य प्रदेश) और जोधपुर (राजस्थान) जिलों के हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।