नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ के कारण शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। जिसके बाद अब जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि स्पेशल ट्रेन की घोषणा के बाद यह भगदड़ हुई थी। वहीं इस घटना के प्रभावितों के लिए मुआवजे का ऐलान भी हो गया है जिसके तहत मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
Read Also: Tripura News: त्रिपुरा से छह बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, BSF पर लगे आरोपों से बढ़ा विवाद
जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। NDRF ने बताया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति अब नियंत्रण में है और रेस्क्यू ऑपरेशन भी खत्म चुका है। घायलों का इलाज LNJP अस्पताल में हो रहा है। देश की राजधानी में हुए इस बड़े हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है।
आपको बता दें, भारतीय रेलवे सूत्रों के अनुसार बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मरने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
Read Also: Punjab: मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ ने अमेरिका से निकाले गए अवैध भारतीय प्रवासियों के दूसरे जत्थे से मुलाकात की
पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 14 पर रवाना होने को तैयार थी तो महाकुंभ जाने वाले लोगों की भारी भीड़ वहां मौजूद थी। इसी दौरान मची भगदड़ में कुछ लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए हैं।