इस बार का IPL होगा पिछले सीजन से बिल्कुल अलग, शामिल किए ये नए नियम

IPL 2024 New Rules introduces, New Rules introduces in IPL 2024, two bouncers an over rules, Smart Replay System rules,

IPL 2024- IPL 2024 की शुरूआत 22 मार्च से होने वाली है और एक बार फिर सभी 10 टीमों के बीच चमचमाती ट्रॉफी को जीतने की जंग छिड़ेगी.हालांकि मोहम्मद शमी जैसे प्रतिभावान गेंदबाज और जेसन रॉय जैसे दिग्गज बल्लेबाज समेत कई खिलाड़ी इस बार IPL में नहीं खेलेंगे.लेकिन कुछ नए नियम 2024 में होने वाले इस टूर्नामेंट को खास बना रहे होंगे. यहां आइए जानते हैं इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के नए नियमों के बारे में…

इस बार आईपीएल में दो ऐसे नियम आने वाले हैं, जिनसे अंपायर और गेंदबाजों को काफी राहत मिलने वाली है. साथ ही फैन्स के लिए रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिल सकते हैं.

Read also –जमीन विवाद को लेकर पति-पत्नी पर पड़ोसी ने चलाई गोली, वारदात CCTV कैमरे में हुई कैद

1. गेंदबाज अब एक ओवर में 2 बाउंसर डाल सकेंगे IPL में अब गेंदबाजों को एक ओवर में दो बाउंसर डालने की अनुमति रहेगी. जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में एक ही बाउंसर डालने का नियम है. मगर आईपीएल में इस बार बदलाव किया गया है. इससे पहले भारतीय घरेलू टी20 टूर्नामेंट, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम पर इस्तेमाल किया जा चुका है. इस नियम से मैच का रोमांच भी बढ़ेगा.

2. IPL में आएगा स्मार्ट रीव्यू सिस्टम इस बार IPL में सबसे ज्यादा चर्चित नियम स्मार्ट रीव्यू सिस्टम लागू होगा. इस नियम से अंपायर्स को काफी सहूलियत होने वाली है. ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक, अब से TV अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटर्स एक ही कमरे में बैठेंगे. इससे फैसला देने में टीवी अंपायर्स को काफी मदद मिलेगी.

Read also- Mirzapur 3 – फैंस का हुआ इंतजार खत्म,सामने आई मिर्जापुर 3 की पहली झलक, गुड्डू और कालीन भैया का दिखा धांसू अंदाज

अब से टीवी अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटर्स एक ही कमरे में बैठेंगे. इस तरह स्मार्ट रिप्ले सिस्टम के तहत अब टीवी अंपायर को हॉक-आई ऑपरेटर्स से सीधे जानकारी मिलेगी. अंपायर को हॉक-आई के आठ हाई स्पीड कैमरों से ली गई फोटो मिलेगी, जिससे फैसला देने में आसानी होगी. साथ ही नए नियम से टीवी अंपायर के पास अधिक विजुअल देखने की सहूलियत होगी, लेकिन पहले ऐसा नहीं हो पाता था

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *