Sanam Teri Kasam: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के अभिनेता हर्षवर्धन राणे, अभिनेत्री मावरा होकेन और टीम के बाकी सदस्यों को फिल्म की दोबारा रिलीज के लिए बधाई दी। अमिताभ बच्चन ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 2016 की इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “दोबारा रिलीज के लिए सभी को शुभकामनाएं।”
Read Also: चश्मदीदों ने बताई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ की सच्चाई
बता दें कि उनकी पोस्ट के तुरंत बाद हर्षवर्धन राणे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिग बी की पोस्ट को फिर से शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “बच्चन साब। पहले भगवान ने नोटिस किया और अब सर आपने नोटिस किया” पाकिस्तानी स्टार होकेन जोकि फिल्म की लीड एक्ट्रेस है। उन्होंने भी अमिताभ बच्चन के इस नोट को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
Read Also: सैलून में बाल कटवाने के दौरान आपको भी हो सकती है दूसरों की ये बीमारी, हो जाएं सावधान !
इसके साथ ही उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हर मिनट ये और भी अनरियल होता जा रहा है… #अल्हम्दुलिल्लाह।” इससे पहले अभिनेता जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और अर्जुन रामपाल ने भी “सनम तेरी कसम” की रि-रिलीज के लिए इसके निर्माताओं को अपनी शुभकामनाएं भेजी थीं। राधिका राव और विनय सप्रू निर्देशित 2016 की ये फिल्म हर्षवर्धन राणे की हिंदी और होकेन की बॉलीवुड में पहली फिल्म थी।
Read Also: प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे CM योगी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर जताया दुख
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, सिनेमाघरों में अपने मूल प्रदर्शन के दौरान ‘सनम तेरी कसम’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और सिर्फ नौ करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म सात फरवरी को बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज हुई। ये अपनी दूसरी पारी में बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
