नाना-नानी के साथ महाकुंभ जा रही 11 साल की बच्ची की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौत

Delhi Railway Station Stampede:

Delhi Railway Station Stampede:बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली 11 साल की लड़की सुरुचि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ के पीड़ितों में से एक थी, जिसमें कम से कम 18 लोगों की जान चली गई। सुरुचि अपने नाना-नानी के साथ पवित्र स्नान के लिए महाकुंभ जा रही थी। सुरुचि के चाचा ने कहा कि स्टेशन पर घोषणा की गई थी कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आएगी और इससे भगदड़ मच गई।

Read Also: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की दोबारा रिलीज के लिए स्टारकास्ट को दीं शुभकामनाएं

सुरुचि के दादा जी नरेश साह ने कहा है कि हम फोन करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वे जवाब नहीं दे रहे थे। मेरे बेटे ने कहा कि उसे कोई जानकारी नहीं है। फिर उसने आधी रात के आस-पास फोन किया और बताया कि सुरुचि और उसके नाना-नानी का निधन हो गया है। वे दिल्ली से महाकुंभ के लिए जा रहे थे।

Read Also: चश्मदीदों ने बताई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ की सच्चाई

इसके साथ हा आपको बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। ये भगदड़ प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर हुई, जहां प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।

News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *