Crime News: महाराष्ट्र के जालना में शनिवार यानी की आज 22 फरवरी को निर्माण स्थल पर टिपर ट्रक के रेत उतारने के बाद पांच मजदूरों की मौत हो गई। इनमें एक नाबालिग भी शामिल था। अधिकारियों के मुताबिक ये घटना जाफराबाद तहसील के पसोदी-चंदोल में पुल परियोजना स्थल पर हुई। उन्होंने कहा कि मजदूर साइट पर एक अस्थायी शेड में सो रहे थे, तभी रेत से भरा टिप्पर आया। उनकी मौजूदगी से अनजान ट्रक ड्राइवर ने शेड पर रेत गिरा दिया।
Read Also: अंतिम पड़ाव की ओर महाकुंभ, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
सूत्रों के मुताबिक, रेत के वजन से शेड गिर गया। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि रेत के नीचे से एक लड़की और एक महिला को बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मृतकों में 60 साल के गणेश धनवई, उनके 16 साल के बेटे भूषण धनवई शामिल हैं। दोनों सिल्लोड तहसील के गोलेगांव के रहने वाले थे। इनके अलावा जाफराबाद तहसील के पद्मावती के बीस साल के सुनील सपकाल हैं। दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter