नेपाली छात्रा की आत्महत्या से ओडिशा में गरमाई सियासत, शिक्षा मंत्री सूरज सूर्यवंशी ने लिया घटना का संज्ञान

Kiit Suicide:

Kiit Suicide: ओडिशा के उच्च शिक्षा मंत्री सूरज सूर्यवंशी ने शनिवार को कहा कि भुवनेश्वर के केआईआईटी विश्वविद्यालय में नेपाली छात्र की आत्महत्या के मामले की जांच कर रही उच्च स्तरीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार कार्रवाई करेगी।अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सत्यव्रत साहू की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने मामले में विश्वविद्यालय के आठ लोगों से पूछताछ की।

Read also-SLBC Tunnel: तेलंगाना में श्रीशैलम बांध के सुरंग का हिस्सा ढहने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सूर्यवंशी ने कहा, “उच्च स्तरीय टीम ने आठ लोगों को बुलाया है। पूछताछ शाम छह बजे से नौ बजे तक चली। उच्च स्तरीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर सरकार कदम उठाएगी। विश्वविद्यालय के निदेशक से लेकर सुरक्षा, संस्थापक, कुलपति तक को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया।”नेपाल के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो विश्वविद्यालय कर्मचारियों के कथित ऑडियो पर सूर्यवंशी ने कहा कि अगर आवाज ऑडियो में मौजूद आवाज से मेल खाती है तो वे मुश्किल में पड़ सकते हैं।सूर्यवंशी ने केआईआईटी के मध्यावधि सेमेस्टर को स्थगित करने की भी घोषणा की।

Read also-SLBC Tunnel: तेलंगाना में श्रीशैलम बांध के सुरंग का हिस्सा ढहने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सूरज सूर्यवंशी, उच्च शिक्षा मंत्री, ओडिशा- देखिए आठ जनों को कल हाई लेवल टीम ने समन किया था। शाम छह से नौ बजे तक ये जांच की प्रक्रिया चलती रही। और हाई लेवल टीम की जो फाइंडिंग्स आएंगे उसके आधार पर गवर्मेंट स्टेप्स लेगी जो-जो व्यक्ति इसमें नियोजित थे उनके सिक्योरिटी से लेकर उनके डायरेक्टर तक, फाउंडर से लेकर वाइस चांसलर तक सब लोगों को बात रखने का मौका दिया गया और उन लोगों की बात पर नजर रखते हुए हाई लेवल टीम की जो फाइंडिंग्स आने वाली हैं उसके ऊपर भी गवर्मेंट की कार्रवाई होगी।’

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *