Bollywood News: अभिनेत्री विद्या बालन ने AI से बनाए गए अपने फर्जी वीडियो को लेकर प्रशंसकों को किया आगाह

1232

Bollywood News: अभिनेत्री विद्या बालन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाए गए उनके फर्जी वीडियो को लेकर अपने प्रशंसकों को आगाह करते हुए कहा है कि इन वीडियो को बनाने या उन्हें प्रसारित करने में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

Read Also: NITI Aayog Report: देश में नौकरियां बढ़ीं लेकिन महंगाई के अनुसार सैलरी में वृद्धि नहीं, नीति आयोग ने पीछे की वजह बताई

‘कहानी’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘तुम्हारी सुलु’ और ‘शेरनी’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं विद्या (46) ने शनिवार को अपने ऐसे ही एक फर्जी वीडियो की क्लिप अपने ‘इंस्टाग्राम’ पेज पर साझा की और लिखा, “सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर कई वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनमें मैं दिख रही हूं। हालांकि, मैं ये साफ करना चाहती हूं कि ये वीडियो एआई द्वारा बनाए गए हैं और अप्रमाणिक हैं। इनके निर्माण या प्रसार में मेरी कोई भूमिका नहीं है, न ही मैं इनकी सामग्री का किसी भी तरह से समर्थन करती हूं।”

विद्या बालन ने कहा, “इन वीडियो में किए गए किसी भी दावे को मेरा नहीं माना जाए, क्योंकि ये मेरे विचारों या काम को नहीं दर्शाते। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि जानकारी साझा करने से पहले उसे वेरीफाई करें और एआई की मदद से बनाई गई भ्रामक सामग्री से सावधान रहें।’’

Read Also: Agra Road Accident: आगरा में दर्दनाक हादसा, पांच लोगों की मौत, एक घायल

ये पहली बार नहीं है कि एआई से बनाई गई कलाकारों से जुड़ी सामग्री ऑनलाइन सामने आई है। इससे पहले रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, आमिर खान और रणवीर सिंह जैसी फिल्मी हस्तियों से जुड़ी फर्जी सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। Bollywood News

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *