Visakhapatnam: रिकी पोंटिंग टीम की लापरवाही से हुए निराश, कहा कमियों को जल्द सुधारने की जरूरत है…

Visakhapatnam: Ricky Ponting disappointed with the carelessness of the team, said the shortcomings need to be rectified soon, IPL, Delhi Capitals, Kolkata, Sports, Totltv news in hindi,

Visakhapatnam: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार 3 अप्रैल को विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से करारी शिकस्त दी। केकेआर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन पावर हिटिंग के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया। इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम आईपीएल के 11वें एडीशन की अंक तालिका में टॉप पोजीशन पर पहुंच गई है।

Read Also: Mizoram: मिजोरम में चुनाव नहीं लड़ेगी आम आदमी पार्टी, करेगी कांग्रेस का समर्थन

केकेआर की तरफ से सुनील नारायण ने 85 रन की धमाकेदार पारी खेली जबकि अंगकृष रघुवंशी ने (27 गेंद में 54 रन बनाया और आईपीएल में अपने पहले मैच में अर्धशतक जड़ा। इन खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत केकेआर ने सात विकेट पर 272 रन का शानदार स्कोर बनाया जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर से सिर्फ पांच रन कम है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैच की शुरूआत से ही बेरंग दिखी। गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा और बड़े स्कोर के दबाव में टीम ने घुटने टेक दिए।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान कप्तान ऋषभ पंत ने लीग के मौजूदा सीजन में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 55 रन की पारी खेली जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 54 रन बनाए। इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई और उसे मौजूदा सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

Read Also: Lok Sabha Election: दिल्ली के सदर बाजार में चुनाव प्रचार से जुड़ी चीजों की बढ़ी मांग


दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग टीम की हार से काफी निराश दिखे। पोंटिंग ने कहा कि केकेआर के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर उनके खिलाड़ियों ने कई ऐसी गलतियां की हैं, जिन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता और टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए उन्हें तुरंत सुधारने की जरूरत है। पोंटिंग ने कहा कि टीम के साथ कई बड़ी दिक्कतें हैं जिनमें गेंदबाजी और फील्ड प्लेसमेंट शामिल है। साथ ही उन्होंने लगातार दूसरे मैच में टीम के ओवररेट में पिछड़ने को लेकर भी चिंता जताई। रिकी पोंटिंग ने कहा कि टीम को लीग में अपने प्रदर्शन को लेकर गंभीर होने की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम अगले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने अगले मुकाबले में सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *