Bihar Crime: बिहार के वैशाली में पुलिस ने 86 लीटर से ज्यादा शराब जब्त की और तस्करी के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। ये जानकारी पुलिस ने मंगलवार यानी की आज 4 फरवरी को साझा की।
Read Also: बरेली में 22 साल के युवक पर तेजाब से हमला, हिरासत में दो संदिग्ध
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित धर्मेंद्र कुमार और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी गोपाल मंडल ने बताया कि हमारी टीम गुप्त सूचना की पुष्टि करने के लिए रवाना हुई और देखा कि अधिकारियों को देखकर दो लोग अपनी कार लेकर भाग रहे थे। पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे आईएमएफएल ले जा रहे थे और ये अनिकेत कुमार का है। पुलिस ने बताया कि कुल 86 लीटर 250 मि.ली. शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए आगे की प्रक्रिया चल रही है।
