अहमदाबाद पहुंचे राहुल गांधी, पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

Political News: Rahul Gandhi reached Ahmedabad, will meet party leaders, Rahul Gandhi Gujarat Visit, Gujarat Politics News, Rahul Gandhi's Gujarat tour, Rahul Gandhi Gujarat Visit schedule, PM Modi News, Gujarat Assembly Elections 2027, Gujarat Congress News, what is Rahul Gandhi Gujarat Plan, Rahul Gandhi Gujarat Visit New, Rahul Gandhi's Gujarat Plan

Political News: गुजरात में एआईसीसी अधिवेशन से एक महीने पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार यानी की आज 7 मार्च को अहमदाबाद पहुंचे। यहां वे पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। Political News

Read Also: मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत पर आचार संहिता के उल्लंघन की वजह से लगा जुर्माना

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने मंगलवार को अहमदाबाद का दौरा किया और आठ-नौ अप्रैल को शहर में होने वाले पार्टी के अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से बातचीत की। गुजरात 64 साल के अंतराल के बाद एआईसीसी अधिवेशन की मेजबानी कर रहा है। राहुल गांधी अपने दौरे के पहले दिन पार्टी के कई प्रकोष्ठों और विभागों के पदाधिकारियों से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे।

Read Also: ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, आयरलैंड के राष्ट्रपति हिगिंस से की मुलाकात

सत्र की शुरुआत आठ अप्रैल को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की विस्तारित बैठक से होगी, जिसके बाद नौ अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) प्रतिनिधियों की बैठक होगी। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे दोनों बैठकों की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, वरिष्ठ पार्टी नेता और एआईसीसी के कई प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *