हैरी ब्रूक ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अनुबंध किया खत्म, लग सकता है दो साल का बैन

IPL 2025: Harry Brook ends contract with Delhi Capitals, may face a two-year ban, harry brook news, harry brook ipl 2025, harry brook out of ipl 2025, harry brook will be banned, harry brook ban, harry brook two year ban, harry brook ipl 2025, harry brook withdrawal ipl, harry brook delhi capitals,

IPL 2025: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया है जिसके लिए उन पर इस टूर्नामेंट में खेलने पर दो साल का बैन लग सकता है। ये लगातार दूसरा सत्र है जबकि इंग्लैंड के इस 26 साल के खिलाड़ी ने आईपीएल के लिए खुद को अनुपलब्ध रखा है। इसके लिए उन्होंने फ्रैंचाइजी और उसके समर्थकों से माफी मांगी। ब्रुक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने आईपीएल के अगले सत्र से हटने का बहुत मुश्किल फैसला किया है। मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि ये इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में अहम समय है और मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं।

Read Also: NEET MDS 2025 के आवेदन का आज अंतिम दिन, जल्दी करें अप्लाई

ब्रूक ने कहा कि इसके लिए मुझे अपने अब तक के करियर के सबसे व्यस्त दौर के बाद तरोताजा होने के लिए समय चाहिए। मैं जानता हूं कि हर कोई इसे नहीं समझेगा और मैं उनसे इसकी उम्मीद भी नहीं करता हूं, लेकिन मुझे वो करना होगा जो मुझे लगता है कि सही है और अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है और मेरा पूरा ध्यान इसी पर है। ब्रूक ने अपनी दादी के निधन के कारण आईपीएल के पिछले सत्र से भी नाम वापस ले लिया था।

Read Also: नहाने गईं लड़कियां नहर में डूबीं, 1 लड़की लापता

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के आईपीएल से जुड़े नियमों के अनुसार अगर कोई विदेशी खिलाड़ी नीलामी में चुने जाने के बाद अनफिट नहीं होने की स्थिति में इस टूर्नामेंट में नहीं खेलता है तो उस पर आईपीएल में खेलने पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। बीसीसीआई के पिछले साल टीमों के साथ साझा किए गए दस्तावेज के मुताबिकत, कोई भी विदेशी खिलाड़ी जो नीलामी के लिए पंजीकरण करता है और नीलामी में चुने जाने के बाद सत्र की शुरुआत से पहले खुद को अनुपलब्ध घोषित करता है तो उसे दो सत्र के लिए आईपीएल और आईपीएल नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *