CM Omar Abdullah: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले साल पर्यटन के क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी हुई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि 2023 में जम्मू कश्मीर में 2.11 करोड़ पर्यटक आए और 2024 में ये संख्या बढ़कर 2.35 करोड़ से ज्यादा हो गई।उन्होंने कहा कि सरकार श्रीनगर में धार्मिक और पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने को प्राथमिकता दे रही है।उमर अब्दुल्ला ने इस बात पर जोर दिया कि पर्यटन जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख स्तंभ है, जो रोजगार पैदा करता है और सकल राज्य घरेलू उत्पाद में योगदान देता है।
Read Also: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 5 नक्सली गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर का पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री उमर अब्दुल के अंतर्गत है।उमर अब्दुल्ला ने ये जानकारी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्य अली मोहम्मद सागर के एक सवाल के जवाब में दी।उन्होंने सदन को बताया, “पिछले दो सालों में जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। 2023 में जम्मू कश्मीर में 2,11,80,011 पर्यटक आए और 2024 में ये संख्या बढ़कर 2,35,90,081 हो गई।”
Read Also: त्रिपुरा का बजट सत्र 21 मार्च से होगा शुरू, 15 साल का होगा सबसे लंबा सत्र
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 2022 में कुल 1,88,84,317 पर्यटक केंद्र शासित प्रदेश आए थे।उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि उनकी सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्रीनगर में धार्मिक और पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने पर खास ध्यान दे रही है।