Aamir Khan: अभिनेता आमिर खान ने गुरुवार को कहा कि वो हिंदू महाकाव्य महाभारत के बड़े पर्दे पर रूपांतरण के लिए एक टीम बना रहे हैं।आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन से एक दिन पहले आयोजित एक समारोह के दौरान इस महत्वाकांक्षी परियोजना के बारे में जानकारी दी।अभिनेता ने मीडिया से कहा, “हमने अभी लेखन शुरू किया है। हम एक टीम बना रहे हैं। हम अब भी चीजों को अंतिम रूप दे रहे हैं, तो देखते हैं कि ये कैसे होता है।
Read also-CM उमर अब्दुल्ला बोले- सरकार श्रीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर खास ध्यान दे रही है
महाभारत का बड़े पर्दे पर रूपांतरण आमिर का लंबे समय से सपना रहा है, जिन्होंने कई अवसरों पर इस परियोजना को बनाने की अपनी इच्छा के बारे में बात की है।एक समय पर ये अफवाह उड़ी थी कि इस प्रोजेक्ट को एक धारावाहिक के रूप में और बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। आमिर ने इस कार्यक्रम में अपने गाने के जुनून के बारे में भी बात की।
Read also-होली के कारण 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा न देने वाले 12वीं के छात्रों को एक और मौका मिलेगा
उन्होंने कहा, “मुझे सिंगिंग का बहुत शौक है। करीब दो साल पहले मेरी गुरु जी हैं सुचेता भट्टाचार्य जी। जो बहुत ही कमाल की टीचर हैं। उनके साथ सिंगिंग सीखना वाकई शानदार है।आमिर इससे पहले 2022 में आई फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्म “सितारे जमीन पर” है, जो उनकी 2007 की फिल्म “तारे जमीन पर’ का सीक्वल है।