Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक इनामी समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार 13 मार्च को ये जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र में मारूड़बाका गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों नारायण भंडारी (45), धरमा काका (21), नीला काका (25), किस्टा ध्रुवा (30) और रामबाबू पूनेम (26) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि नक्सली नारायण मारूड़बाका दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का अध्यक्ष है और उसके सिर पर एक लाख रुपए का इनाम था। Chhattisgarh:
Read Also: त्रिपुरा का बजट सत्र 21 मार्च से होगा शुरू, 15 साल का होगा सबसे लंबा सत्र
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत सोमवार को उसूर थाने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल को नेलाकांकेर, मारूड़बाका और कमलापुर गांव की ओर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर मारूड़बाका गांव के जंगल से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से माओवादी पर्चे, बैटरी और दूसरे सामान बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।