Crime News: पंजाब पुलिस ने सोमवार यानी की आज 17 मार्च को पंजाब के मोगा में मुठभेड़ के बाद कुख्यात बंबीहा गिरोह से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उनकी टीम 12 मार्च को डल्ला गांव में हुई गोलीबारी की घटना के संबंध में जांच कर रही थी। Crime News:
Read Also: कम करना चाहते हैं वजन तो पीना शुरू कर दें ये ड्रिंक, मिलेंगे गजब के फायदे
बता दें, मोगा के एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि उस मामले के संबंध में मोगा पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि वही आरोपी एक और वारदात को अंजाम देने जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम पहुंची तो अमन कुमार नाम के एक आरोपी ने पुलिस पर तीन बार फायरिंग की, जिस पर पहले से ही एफआईआर दर्ज है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपने बचाव में दो राउंड फायरिंग की। आरोपी के पैर में एक गोली लगी है और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि आरोपी बंबीहा गिरोह से जुड़ा हुआ है। जांच के बाद चीजें साफ हो जाएंगी।