Sunita Williams News: अभिनेता चिरंजीवी और आर. माधवन ने बुधवार को नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी पर खुशी जताई। सुनीता और उनके साथी बुच विल्मोर मंगलवार को धरती पर लौटे।वे आठ दिन के मिशन पर गई थीं, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण 286 दिनों बाद वापस आईं। उनका स्पेसएक्स कैप्सूल मैक्सिको की खाड़ी में सुरक्षित उतरा।
Read Also: सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने की खुशी में उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल
पृथ्वी पर आपका स्वागत है- चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर लिखा, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, पृथ्वी पर आपका स्वागत है! ये यात्रा ऐतिहासिक और साहसिक रही। स्पेसएक्स और क्रू-9 को बधाई!”वही अभिनेता आर. माधवन ने भी वीडियो साझा कर लिखा, “हमारी प्रिय सुनीता विलियम्स, आपको सुरक्षित लौटते देखना खुशी की बात है।
ये ईश्वर की कृपा और लाखों लोगों की प्रार्थनाओं का नतीजा है।”इनके अलावा, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कहा कि वे हमेशा ऐसी महिलाओं की तारीफ करती हैं जो मुश्किलों का सामना कर आगे बढ़ती हैं।
Read Also: यूरोपीय संसद के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यसभा उपसभापति हरिवंश से मुलाकात
मानुषी छिल्लर ने लिखा भावुक पोस्ट- अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने भी इंस्टाग्राम पर “#Splashdown” लिखकर खुशी जताई।सुनीता विलियम्स का जन्म 19 सितंबर 1965 को ओहायो, अमेरिका में हुआ था। उनके पिता दीपक पांड्या गुजरात के महेसाणा जिले से हैं और उनकी मां स्लोवेनियाई मूल की हैं।पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने लिखा, ‘ऐसे क्षण ही मानवता को परिभाषित करते हैं! हम अपने रिसर्च और टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं, कठिन समय के दौरान हमारा धैर्य या साहस ही हमें परिभाषित करता है. आपका स्वागत है सुनीता विलियम्स, आप जैसी महिलाएं मेरी आदर्श हैं’.