Delhi News: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने गुरुवार यानी की आज 20 मार्च को बीजेपी सरकार से पूछा कि दिल्ली की महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत 2,500 रुपये प्रति माह की मदद कब मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 18 साल से ज्यादा उम्र की करीब 48 लाख महिलाएं हैं। क्या सरकार सभी को पैसा देगी या कुछ शर्तें लगाकर सिर्फ कुछ महिलाओं को ही फायदा मिलेगा?
Read Also: नल को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों ने एक-दूसरे पर चलाई गोली, एक की मौत
आतिशी ने आरोप लगाया कि सरकार ने 12 दिन पहले एक कमेटी बनाई, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया। उन्होंने पूछा कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा और महिलाओं के खाते में पैसे कब आएंगे। बीजेपी सरकार ने इस योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसे लागू करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में एक कमेटी बनाई गई है। इस योजना का बीजेपी ने चुनाव से पहले वादा किया था।