जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता ने की आत्महत्या, सरकारी बंगले में खुद को गोली मारी

ammu and Kashmir Politics:

Faqir Mohammad Khan: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और जम्मू-कश्मीर के गुरेज से पूर्व निर्दलीय विधायक फकीर मोहम्मद खान ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पार्टी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि 62 वर्षीय खान ने श्रीनगर के तुलसीबाग सरकारी क्वार्टर में खुद को गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। बीजेपी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि खान की मौत आत्महत्या से हुई।

Read Also: ICC Champions Trophy जीतने पर भारतीय टीम को BCCI की ओर से 58 करोड़ रूपये पुरस्कार

उन्होंने ये कदम क्यों उठाया, इसकी वजह भी अभी साफ नहीं हुई है। खान ने साल 1996 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।
बाद में 2020 में वे बीजेपी में शामिल हुए और पिछले साल उन्होंने पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वो चुनाव हार गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *