झारखंड: जमशेदपुर के सरकारी स्कूल में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

Jharkhand Crime News:

Jharkhand Crime News: झारखंड के जमशेदपुर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में एक युवक का शव मिला। शव उलीडीह ओपी क्षेत्र के कुंवर सिंह रोड स्थित राष्ट्रीय मध्य विद्यालय में मिला।पुलिस को संदेह है कि युवक की हत्या की गई है। शुक्रवार सुबह जब कर्मचारी स्कूल में मरम्मत का काम करने पहुंचे तो उन्हें शव मिला।खून से लथपथ शव दूसरी मंजिल की क्लासरूम में मिला। शव का गला रेतकर धारदार हथियार से हत्या की गई है। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी सौरभ शर्मा उर्फ ​​पवन के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read also-IPL News: केकेआर और आरसीबी के अभ्यास सत्र में बूंदाबांदी के कारण रुकावट, मैच पर बारिश का खतरा

स्थानीय निवासी: सौरभ शर्मा नाम का युवक है, जो हमारे छोटे भाई जैसा है। ये सरकारी स्कूल है, उसमें बहुत बेरहमी से गला काट दिया गया है। हम लोग यही, प्रशासन अभी आई है, जांच कर रही है। लगातार जिस तरह की घटना लगातार हो रही है, अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और हम लोग मांग करते हैं कि जो भी इसमें दोषी है। उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

Read also-UP: गाजीपुर में दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *