केंद्र सरकार ने होली के त्योहार के बाद सांसदों को बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्र ने सोमवार को लागत मुद्रास्फीति सूचकांक के आधार पर 1 अप्रैल, 2023 से संसद सदस्यों के वेतन में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी की है।
Read Also: पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर केरल बीजेपी के नए अध्यक्ष चुने गए
संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में मौजूदा सदस्यों के दैनिक भत्ते और पेंशन में भी वृद्धि की गई है तथा पूर्व सदस्यों के लिए पांच साल से अधिक की सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन भी दी जाएगी।
आपको बता दें, संसद के सदस्यों को अब 1.24 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा, जबकि पहले उन्हें 1 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलता था। अधिसूचना में कहा गया है कि दैनिक भत्ता भी 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है। वहीं पूर्व सांसदों की पेंशन 25,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 31,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है। इसके साथ ही 5 वर्ष से अधिक की सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह कर दी गई है।
Read Also: IPL में जीत के साथ शुरुआत करने उतरेंगी दिल्ली कैपिटल्स, अक्षर पटेल ने बताया टीम को जीतने का प्लान
आयकर अधिनियम 1961 में निर्दिष्ट लागत मुद्रास्फीति सूचकांक के आधार पर संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए वेतन में वृद्धि को अधिसूचित किया गया है। सरकार ने ये बढ़ोतरी महंगाई को ध्यान में रखते हुए की है।
pti