असम राइफल ने शिलांग मुख्यालय में मनाया 190 वां स्थापना दिवस

Assam Rifles: Assam Rifles celebrates 190th Raising Day at Shillong Headquarters, Assam, assam rifles, India News in Hindi, Latest India News Updates, Assam

Assam Rifles: भारत के सबसे पुराने अर्धसैनिक बलों में से एक और ‘पूर्वोत्तर के प्रहरी’ के रूप में विख्यात असम राइफल ने सोमवार 24 मार्च को शिलांग स्थित मुख्यालय में 190 वां स्थापना दिवस मनाया। Assam Rifles: 

Read Also: BJP सरकार विधानसभा में करेगी बजट पेश , बुनियादी ढांचे के विकास पर रहेगा जोर

असम राइफल के एक अधिकारी ने बताया कि महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेरा समेत बल के सभी रैंक के जवानों ने शिलांग में युद्ध स्मारक पर उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने पूर्व में देश की सेवा के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। अधिकारी ने कहा कि लखेरा ने पूर्वोत्तर और कश्मीर में उग्रवाद के खिलाफ लड़ने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों की सराहना की।

Read Also: बहराइच में नरभक्षी मादा तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा, कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में छोड़ा गया

अधिकारी ने एक बयान में कहा कि इस अवसर पर वर्ष 2023-24 के लिए प्रतिष्ठित डीजीएआर बैनर भी प्रदान किया गया, जिसमें ‘4 असम राइफल्स’ विजेता रहा जबकि ‘3 असम राइफल्स’ उपविजेता और ‘36 असम राइफल्स’ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने में विभिन्न बटालियनों और इकाइयों द्वारा किए गए समर्पण और उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *