Telangana Tunnel Accident: अभी भी लापता हैं 6 मजदूर, तलाश अभियान जारी

Telangana Tunnel Accident: 6 workers still missing, search operation continues, Telangana Tunnel Accident, Telangana News, Telangana Tunnel News, Telangana Tunnel Latest News, Telangana Latest News, Maha Kumbh, Telangana

Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना के नगरकुरनूल में ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल’ (एसएलबीसी) परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के कारण लगभग एक महीने से अधिक समय से उसके अंदर फंसे छह लोगों की तलाश के लिए अभियान शनिवार यानी की आज 29 मार्च को भी जारी रहा। बचाव दल सुरंग से रिस रहे पानी और मिट्टी को हटाते हुए लापता छह लोगों का पता लगाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। सुरंग के अंदर पानी का रिसाव और जमी मिट्टी बचाव दल के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

Read Also: सुकमा मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए, दो जवान घायल

बता दें, ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल’ परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के कारण उसमें अभियंताओं और मजदूरों सहित कुल आठ लोग फंस गए थे। सुरंग के अंदर फंसे हुए लोगों की पहचान मनोज कुमार (उत्तर प्रदेश), श्री निवास (उत्तर प्रदेश), सनी सिंह (जम्मू कश्मीर), गुरप्रीत सिंह (पंजाब) और संदीप साहू, जेगता जेस, संतोष साहू और अनुज साहू के रूप में हुई है। ये सभी झारखंड के रहने वाले हैं। फंसे हुए आठ लोगों में से दो-गुरप्रीत सिंह और मनोज कुमार के शव बरामद कर लिए गए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *