बंद पड़े मकान से आ रही थी भयंकर बदबू, पड़ोसी हुए परेशान, पुलिस ने खोलकर देखा तो उड़ गए होश

Bikaner News, Bikaner Latest News, Bikaner Khabar, Bikaner Samachar, Bikaner Big News, Bikaner Crime, Bikaner Today Latest News, Shocking News, Bikaner Today News, Bikaner News in Hindi Bikaner News, Bikaner Latest News, Bikaner Khabar, Bikaner Samachar, Bikaner Big News, Bikaner Crime, Bikaner Today Latest News, Shocking News, Bikaner Today News, Bikaner News in Hindi

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में शनिवार को एक घर से दो लोगों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। मृतकों में एक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है, जो पीबीएम अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ था। दूसरे शख्स की पहचान प्रभात शर्मा के रूप में हुई, जो धर्मेंद्र का दोस्त था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंद घर से बदबू आने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घर को खोलने के बाद अंदर दो लोगों के शव पाए गए। दोनों शव काफी सड़ चुके थे। शवों के पास एक सिरिंज भी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि दोनों नशेड़ी थे। शुरुआती जांच के मुताबिक ये ड्रग ओवरडोज का मामला हो सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Read also- PM Modi Bilaspur Visit: छत्तीसगढ़ में PM मोदी आज कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

बीकानेर सीओ सिटी सरवन दास संत ने बताया कि पुलिस को इत्तिला मिली कि बंद मकान के अंदर से दुर्गंध आ रही है, जिसपर एमपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मैं भी मौके पर पहुंचा। ताला खुलवा करके देखा गया तो अंदर एक साथ दो डेड बॉडी मिली। डेड बॉडी के पास में सिरींज भी मिली। डेड बॉडी बुरी तरह से डिकम्पोज हो चुकी थी। फिर एफएसएल टीम को मौके पे बुलाया। अड़ोस-पड़ोस के सभी लोगों से जानकारी की गई तो एक की पहचान धर्मेंद्र तंवर के रूप में, जो पीबीएम हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ में हैं, उसके रूप में हुई।

Read also- Myanmar Thailand Earthquake: भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए बचाव दल और राहत सामग्री भेजी

उसके बाद और जब जानकारी की गई, दूसरा व्यक्ति प्रभात शर्मा है। उसका दोस्त है। और दोनों ही व्यक्ति साथ-साथ रहते थे अधिकतर। नशा करने के आदी थे। एमडी, स्मैक, मेडिकल नशा सभी करते थे। प्रथम दृष्टया लगता है कि नशे की वजह से इनकी मौत हो सकती है। इसके उपरांत रिपोर्ट दर्ज करके अनुसंधान पुलिस करेगी और कार्य करेंगे आगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *