Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार यानी की आज 2 अप्रैल को मुस्लिम समुदाय ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के समर्थन में पोस्टर लगाए। उन्होंने प्रधानमंत्री की फोटो वाले पोस्टर पर लिखा- ‘शुक्रिया मोदी जी’।
Read Also: Cricket News: लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी पर जुर्माना, जानें क्या है वजह
हाथों में पोस्टर और फूल लिए समर्थकों ने मुसलमानों की बेहतरी के लिए पीएम मोदी के फैसलों की सराहना की। एक महिला ने कहा कि हम मोदी जी का समर्थन करने आए हैं। हम पीएम मोदी के हर फैसले से खुश हैं। एक और समर्थक ने कहा कि मोदी जी अच्छा काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। हमें कुछ लाभ मिला है, लेकिन भविष्य में हमें और ज्यादा लाभ मिलेगा। जो जमीन हमारी है और छीन ली गई है, वो हमें वापस दी जाएगी।