राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई है। विपक्ष ने सत्तापक्ष के वक्फ बिल पर दावों को चुनौती दी। वहीं कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी नेता सोनिया गांधी ने भी इस बिल पर जोरदार हमला बोला है।
Read Also: लोकसभा के बाद राज्यसभा में पेश किया गया वक्फ संशोधन बिल, किरेन रिजिजू ने बताया इसे मुस्लिम हितैषी
राज्यसभा में वक्फ बिल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई चर्चा के दौरान तीखी बहस देखने को मिली है। विपक्ष ने इस बिल का कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने इसे संविधान पर हमला करार दिया और कहा कि इसे लोकसभा में जबरन पारित किया गया।संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने सीधे आरोप लगाया कि वफ्फ बिल को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए लाया गया है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि ये जो बिल है, वह कानून नहीं, कानूनी भाषा में सत्ता की मनमानी है। वहीं शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि ये बिल देश के हित में नहीं है, आप फिर देश में तनाव पैदा करना चाहते हैं। संजय राउत ने जिन्ना का जिक्र कर भाजपा पर तंज भरा हमला बोला।
Read Also: प्रयागराज में निषादराज के जन्मोत्सव के अवसर पर CM योगी ने किया कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के भाषण के दौरान सदन में जोरदार हंगामा हुआ। संजय सिंह ने वक्फ बिल को वापस करने की मांग करते हुए सरकार पर जोरदार हमला बोला। वहीं राज्यसभा में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और बीजू जनता दल बीजेडी ने वक्फ बिल का विरोध किया है। राज्यसभा में चर्चा के दौरान ज्यादातर विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाए हैं कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों को कमजोर करने और मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला करने की कोशिश है।