Tehri Car Accident: उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां दिल्ली के पर्यटकों की कार केम्पटी फॉल्स जाते समय खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Read Also: विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे थे बाइक सवार! डंपर से हुई टक्कर… 1 की मौत, 2 घायल
बता दें, हादसा उस वक्त हुआ जब दिल्ली के पर्यटक केम्पटी फॉल्स घूमने जा रहे थे। कार में सवार होकर वे केम्पटी फॉल्स की ओर जा रहे थे, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केम्पटी फॉल्स उत्तराखंड के मुस्सोरी में स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।
यह फॉल्स 15 किमी की दूरी पर स्थित है और यहां पर पर्यटकों के लिए कई आकर्षक स्थल हैं। केम्पटी फॉल्स का नाम ब्रिटिश अधिकारी जॉन मेकिनन ने दिया था, जो यहां पर चाय पार्टियों का आयोजन करते थे। फिलहाल, हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।